• Today is : Wednesday
  • 31-05-2023
CALCUTTA GIRLS' COLLEGE Affiliated to University of Calcutta NAAC Grade B (2nd Cycle)
* For admission related queries, please mail us only at admission@calcuttagirlscollege.ac.in      |      "Centralized Admission Process will start tentatively from 1st June 2023" "Link of Application Form" will be available on this page

हिन्दी विभाग,कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज,

हिन्दी विषय से स्नातक (प्रतिष्ठा) की पढ़ाई यहाँ होती है| किसी भी भाषा-साहित्य की शिक्षा-दीक्षा का समुचित अकादमिक प्रबंधन समाज,देश और जातीय संस्कृति के लिए अपरिहार्य है | भारतीय संदर्भ में हिन्दी की एक विशेष पहचान है |संविधान ने इसे भारत की राजभाषा की मर्यादा प्रदान की है |हिन्दी भारत के बहुसंख्यक लोगों द्वारा बोली और समझी जाने वाली भाषा है |हिन्दी भाषा और साहित्य का अध्ययन यहाँ की छात्राओं को एक वृहत्तर समाज से जुडने का अवसर ही प्रदान नहीं करता है, बल्कि उन्हें आर्थिक स्वावलंबन भी देता है, जो उसकी अस्मिता का परिचायक बनता है | इस तरह से हिन्दी भाषा और साहित्य का अध्ययन यहाँ की छात्राओं को स्त्री-सशक्तिकरण की मुहिम से भी जोड़ता है |हिन्दी विषय से स्नातक (प्रतिष्ठा) की पढ़ाई यहाँ की छात्राओं को समाज में विविध भूमिका में सेवा प्रदान करने के लिए प्रस्तुत करता है |यहाँ की छात्राएँ शिक्षिका,पत्रकार, अनुवादक, हिन्दी अधिकारी, हिन्दी निदेशकआदि बन सकती हैं | यही नहीं, वे समाज में अकादमिक एवं प्राशासनिक सेवाओं में अपनी भूमिका निभाते हुए अपनी स्वतंत्र पहचान बना सकती हैं |हिन्दी विभाग,कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज, संभावनाओं से भरा है |